Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

उपहार अब रहस्य नहीं

बेटी के जन्मदिन के उपहार, आपके कहाँ हैं ? क्या आपको लगता है की यह समय जो आपको, इस पृथ्वी  पर मिला है, वह एक  उपहार है ? क्या आपको  लगता है की जो साँस आप लेते हो, वह भी एक उपहार है ? क्या आपको लगता है की यह लयबद्ध दिल की धड़कने भी एक उपहार हैं ? क्या आपको लगता है कि यह शरीर जो आपको मिला है, एक उपहार है ? क्या आपको यह भी लगता है कि यह पेड़, वायु, पर्वत, सूर्य , चन्द्रमा,... यह सब भी उपहार हैं? क्या ऐसा  लगता है की यह सारी सृष्टि आपके लिए रचा कर, आपको उपहार रूप मैं समर्पित है? जब आपको उपहार मिलता है तो आप क्या करते हो? मुंह लटका के तो नहीं बैठते हो, हैना? आप उछलते हो, कूदते हो, चिल्लाते हो, हँसते हो, रोते हो, कई रूप मैं अपनी कृत्यज्ञता व्यक्त करते हो, करते हो की नहीं? अहा!, ओह्हो!, मैं आपका धन्यभागी हूँ, मैं अपना आभार कैसे व्यक्त करूँ , आप कितने दयालु हो, आपने मेरे बारे मैं सोचा, कब से मैं इसका इंतज़ार कर रही थी,  मैं सरे जीवन भर आपको याद करूंगी, आप कितने दिलदार हो, मुझसे यह ख़ुशी समाय नहीं संभलती , मुझे पता नहीं मैं क्या कहूँ ... वगैरह वगैरह  ...