cause and effect - कारण और प्रभाव
कर्म, काल और समझ आपको किसी घटना के आर पार ले जाती है।
जीवन मैं कर्म कांड के कारण ही मनुस्य जीवन मिलता है। जीवन मैं फल रूपी घटना मैं से गुजरना पड़ता है।
जब तक घटना के असर से आप चिपके नहीं तब तक ठीक है, एक बार चिपक गए फिर बार बार गुजरना पड़ता है।
सुदर्शन क्रिया और सहज समाधि करने से आप अपने कर्म कांड को जल्दी से निपटारा कर सकते हो।
https://youtu.be/QPL_JxU0SS8 से जो मैं समझ सका वो यहाँ प्रस्तुत है, धन्यवाद अविनाश का जिन्होंने इसका अनुवाद करने का अनुग्रह किया। #कर्म #काल #समझ
Comments