Skip to main content

Art of living satsang update

Make your anger very expensive, very precious. Nobody should be allow to buy it at any cost.
Make your smile cheap. Just let it flow without being asked for. It is the only expression which is closest to your core nature.

अपना गुस्सा बहुत मेहेंगा कर दो. दुनिया मैं कोई उसे नहीं खरीद पाए. वहीँ अपनी मुस्कान इतनी सस्ती कर दो की वोह यूँही प्रकट होती रहे. 

ज़िन्दगी मैं तृप्त रहो. यही सबसे बड़ा गुण है. 

हम भिखारी की तरेह सबसे कुछ न कुछ मांगते रहते हैं. जब कोई भिखारी हमारे सामने आता है तो हम क्या करते हैं. हम चुप चाप रास्ता बदल रहते हैं या फिर गाड़ी की खिड़की ऊपर कर लेते हैं, उसकी तरफ देखतें भी नहीं हैं. प्रकृति का भी व्योहार कुछ इस तरेह से ही होता है. 

कहते हैं जो ध्यानस्त होते हैं, वेद और ज्ञान उनकी तरफ ही अग्रसर होते हैं. जैसे पंडित मंदिर मैं दिन भर वेदों का उच्चारण करते हैं लेकिन फिर भी दुखी  दिखतें हैं, उनके चेहरे पर न तेज होता है न कोई चमक.   ज्ञान मांगने से या फिर दोहराने से नहीं मिलता है. 

Knowledge comes to those who are in meditation. The chanting of old mantras in rudra pooja then becomes familiar. You may not understand the meaning of sanskrit slokas but you get a feeling that you have heard them some where before. They have been part of you.

Nature gives to those who do not demand and are in continuous state of contentment. Nobody likes a beggar, not even nature. It runs away with its resources when you beg in front of it. It releases abundance to one who has stopped asking and is in grateful state.

 अगर कुछ माँगना ही है तो परमात्मा को मांगो, उसको मांगते मांगते कोई कामना नहीं रहती. उसकी कृपा होने से ही वोह    मिलता है और एक बार मुलाकात मैं तुम .ठहर जाते हो. फिर कहीं जाना नहीं होता है.

क्या परमात्मा दुसरे नंबर पर तो नहीं है. जैसे की दूध गैस पर रखा हो और तुम  ध्यान मैं   बैठे हो. ध्यान तो परमात्मा पाने के लिए है लेकिन मन मैं अगर यह डर है की  कहीं दूध न उबल जाये तो दूध नंबर एक और  परमात्मा नंबर दो पर चले गए न. इसी प्रकार ज़िन्दगी मैं  हमारी छोटी छोटी .  मांगे नंबर एक पर आती रहती हैं और वो पूरी होती रहती हैं. हम बीमार होते हैं तो स्वस्थ मांगते हैं और किसी तरेह ठीक हो ही जातें हैं, लेकिन फिर हम बीमार पड़ते हैं और यह प्रक्रिया चलती रहती है. लेकिन जब  हमारी परमात्मा की  मांग पूरी होती है तो फिर वो पूरी ही रहती है.

एक बार एक बालक अपनी परछाईं मैं अपने सर को पकड़ रहा था, लेकिन उसका सर उसके पकड़ से दूर भागता रहता था. वह रोने लगा. एक संत वहां से गुजर रहे थे, नज़ारा देख कर समझ गए और कहा की "बालक, अपने सर पर हाथ रखो." बालक खुश हो गया क्यूंकि अब परछाईं का सर भी उसकी पकड़ मैं आ गया.

Respect and honor the thief too because of him the police,judge,jailor and teachers have employment. Honor the people who fall in the ditches around you to show you that there is a ditch, beware.

-----------------------------------------------------------------------------
Satsang happens in Art of Living ashram on kanakapura road in Bangalore everyday from 6:30PM. You can have dinner at ashram and then come back to your city house.
Satsang means the company of divine. There are many people but if you are a devotee then only you and the divine happen at satsang.
Special thanx to Bala for the free ride to ashram.

Comments

Popular posts from this blog

Success is exchange of energy

The definition of success is very elusive. It means different things in different phases of life to different people. When I was in school and college it was to pass somehow. When I was in 12th it was to get into engineering somehow. When I was in job it was to make more money anyhow. When you were in marriage it was to demand happiness and feel proud in pronouncing to yourself that every act of a frustrating job was for the sake of family and their well being. I was focusing on doing. I was focusing on achievement. So whenever I reflected back in life I always felt less. I could have been an IITian, I could not crack CAT. I could not join an organization during their early stock offer days. I could not go to US and earn in dollars. I simply missed doing too many things.  Now I feel lack of achievement. Now I feel lack of doing. Did I miss out on something while I was undergoing all this doing? Why was I nervous all this while? Why did one achievement led to other? Why...

तुम दीन नहीं हो - live ashtavakra commentary by Sri Sri Ravishankar ji

तुम वही हो. तुम सूर्य कि किरण नहीं, तुम उस किरण का विस्तार हो. तुम सूर्य हो.  जिस प्रकार सूर्ये अपनी किरणों को हर खिड़की के माध्यम से हर घर मैं भेजता है, उसी प्रकार परमात्मा अपनी पूर्णता को छोटी छोटी आत्मायों मैं भेजता है.  यह बात दूसरी है कि जब आत्मा अपने पुर मैं वास करने लगती है, अपने शरीर रुपी घर मैं रहने  लगती है तो भूल जाती है कि वह सिमित नहीं है, उसका विस्तार ही परमात्मा है.  लेकिन घर मैं घुसने के बाद आप कांच के टुकड़े मैं सूर्य का प्रतिबिम्ब देखते हो ओर अपने आप को सिर्फ एक किरण मात्र समझने लगते हो. जरा बाहर झाँक कर भी देखो, सूर्य का अनुभव तो करो. तुम्हारे आस पास भी वही सूर्य का अंश है. तुम्हारे पड़ोस मैं भी वही सूर्य कि किरण है, तुम्हारे गाँव मैं जो रिश्तेदार हैं वहां भी वही सूर्ये है. सूर्य कोई भेद भाव नहीं करता. तुम क्यूं ऊँच- नींच मैं पड़े हो.  तुम्हारे दुःख का कारण  क्या है. तुम गुरु से तो मिले हो. तुमने गुरु को साक्षात् किया है. लेकिन तुम संपूर्णतः यह निश्चय नहीं कर पाए हो कि येही सत्य है. पूरे भरोसे कि कमी होने से ही दुःख होता है....

सोहम का महत्व - live ashtavakra by Sri Sri RaviShankarji

मैं वही हूँ. न मैं त्रितिये व्यक्ति मैं हूँ, न द्वितीये व्यक्ति मैं हूँ. मैं खुद खुदा हूँ. सो हम. यह नाम तुम्हे दिया गया है. यह तुम नहीं हो. एक बार एक संत जंगल के बीच मैं अपनी झोपड़ी मैं थे. तब वहां कोई ढेर सारा खाना लेके आ गया. उन्हें हैरानी हुई कि ऐसा क्यूं हुआ. तभी वहां ३-४ लोग आये ओर उनसे कहा कि हम भूखे हैं, हमें भोजन चाह्यिये. संत  ने कहा कि मिल जाएगा. वह लोग हैरान हुए ओर कहा कि यहाँ तो कुछ नज़र नहीं आता है. तब संत ने कहा कि "सच है कि मेरे पास कुछ नहीं है, लेकिन मैं जिसके पास हूँ उनके पास सब कुछ है. "   माँ बच्चे  को जन्म देने से पहले ही उसमें दूध आ जाता है. प्रकृति का नियम है कि जहाँ प्यास होनी होती है वहां पहले से पानी व्याप्त होता है. यह दूसरी बात है कि आपको  दीखता नहीं है.   आप पूर्ण हो क्यूंकि आप पूर्ण से बने हो ओर पूर्ण मैं रहते हो ओर पूर्ण मैं जाना है. पूर्ण मैं से पूर्ण को निकालने से क्या पूर्ण अधूरा हो जाता है. आप अकेले से बोर क्यूं होते हैं, क्यूंकि आप ने अपने आप को नीरस कर दिया है. आपके पास जिस परमात्मा को होना था वह आपको कहीं ओर दीखता...