Skip to main content

Think no evil


See no evil, Say no evil, Hear no evil. Have you considered "Think no evil".
Thoughts build destiny. Do you want to build or drive full blood with empty hopes?
Your morning should have a dose of spiritual intellect. Post meditation, it will be your guiding light, north star, for the rest of the day.
Thoughts have iron clad gloves to wrench you and squeeze the life out of you if you don't "Let Go", "Forgive".
People tell one word and go away to do thousand different things in their lives. You hold on to that word and make thousand versions/evils out of it. This is unhealthy and utter waste of your life-force. We go to ten people to validate our angry thoughts and justification. Is it required? Why don't you let healthy thoughts occupy you instead?
The only way is through love. There is no other way. Every other way might look to accomplish something temporarily. Create a purpose in life to "full it"

  • from peace to peace-full
  • from happy to happy-full
  • from energy to energy-full
  • from love to love-full
Imagine your FULL being. How beautiful and nourishing, both for yourself and for others in your vicinity? Fullfill your existence.


संकल्प कर्म इन्द्रियों से आते हैं या फिर आत्मा से आते हैं. हमें दोनों के प्रति सतर्क रहना है. दोनों की सुनो. आत्मा तीन रूप मैं प्रस्तुत होती है,

  1. मन - संकल्पों की शूरुआत येहीं होती है. कर्म इन्द्रियाँ या फिर हमारा निश्चय विचार लाता है.
  2. बुद्धि - विचारों को रखती है या फिर मन से कहती है की यह तुम्हारे लिए ठीक नहीं. कई बार हमें पता नहीं होता है की सही क्या है और गलत क्या है? हमारा विवेक साफ़ नहीं होता है. यह वक़्त है की अच्छे  संकल्प विचार धारा  मैं लायें.
  3. संस्कार - विचार जब बुद्धि से निकल कर कर्म बन जातें हैं तो फिर वह अनुभव हमारी आत्मा मैं एकत्रित हो जातें है. हमें कभी कभी भारी लगता है क्यूंकि हम अपनी आत्मा को नकारात्मक संस्कारों से भर रहें  हैं. 
हम निर्णय ले सकते हैं की हमारे मन मैं कैसे संकल्प आयें. कुछ आठ - दस संकल्प हम निश्चय कर लें जैसे की 
  1. मैं एक आत्मा हूँ. 
  2. मैं अजर, अविनाशी हूँ. मैं न जन्मी हूँ और न ही मेरी मृत्यू हो सकती है.
  3. मैं आनंद स्वरुप हूँ
  4. मैं शांत स्वरुप हूँ.
  5. मैं शुद्ध हूँ, निरंजन हूँ.
  6. मैं एक बिंदु स्वरुप चैतन्य  शक्ति  हूँ.
इन संकल्पों को दिन मैं बार बार लायें. यह संकल्प फिर हमें अपने आप परमात्मा का अनुभव कराएँगे.

Content Source. BK Sister Mohini ji . www.brahmakumaris.com 

Comments

Popular posts from this blog

Success is exchange of energy

The definition of success is very elusive. It means different things in different phases of life to different people. When I was in school and college it was to pass somehow. When I was in 12th it was to get into engineering somehow. When I was in job it was to make more money anyhow. When you were in marriage it was to demand happiness and feel proud in pronouncing to yourself that every act of a frustrating job was for the sake of family and their well being. I was focusing on doing. I was focusing on achievement. So whenever I reflected back in life I always felt less. I could have been an IITian, I could not crack CAT. I could not join an organization during their early stock offer days. I could not go to US and earn in dollars. I simply missed doing too many things.  Now I feel lack of achievement. Now I feel lack of doing. Did I miss out on something while I was undergoing all this doing? Why was I nervous all this while? Why did one achievement led to other? Why...

तुम दीन नहीं हो - live ashtavakra commentary by Sri Sri Ravishankar ji

तुम वही हो. तुम सूर्य कि किरण नहीं, तुम उस किरण का विस्तार हो. तुम सूर्य हो.  जिस प्रकार सूर्ये अपनी किरणों को हर खिड़की के माध्यम से हर घर मैं भेजता है, उसी प्रकार परमात्मा अपनी पूर्णता को छोटी छोटी आत्मायों मैं भेजता है.  यह बात दूसरी है कि जब आत्मा अपने पुर मैं वास करने लगती है, अपने शरीर रुपी घर मैं रहने  लगती है तो भूल जाती है कि वह सिमित नहीं है, उसका विस्तार ही परमात्मा है.  लेकिन घर मैं घुसने के बाद आप कांच के टुकड़े मैं सूर्य का प्रतिबिम्ब देखते हो ओर अपने आप को सिर्फ एक किरण मात्र समझने लगते हो. जरा बाहर झाँक कर भी देखो, सूर्य का अनुभव तो करो. तुम्हारे आस पास भी वही सूर्य का अंश है. तुम्हारे पड़ोस मैं भी वही सूर्य कि किरण है, तुम्हारे गाँव मैं जो रिश्तेदार हैं वहां भी वही सूर्ये है. सूर्य कोई भेद भाव नहीं करता. तुम क्यूं ऊँच- नींच मैं पड़े हो.  तुम्हारे दुःख का कारण  क्या है. तुम गुरु से तो मिले हो. तुमने गुरु को साक्षात् किया है. लेकिन तुम संपूर्णतः यह निश्चय नहीं कर पाए हो कि येही सत्य है. पूरे भरोसे कि कमी होने से ही दुःख होता है....

सोहम का महत्व - live ashtavakra by Sri Sri RaviShankarji

मैं वही हूँ. न मैं त्रितिये व्यक्ति मैं हूँ, न द्वितीये व्यक्ति मैं हूँ. मैं खुद खुदा हूँ. सो हम. यह नाम तुम्हे दिया गया है. यह तुम नहीं हो. एक बार एक संत जंगल के बीच मैं अपनी झोपड़ी मैं थे. तब वहां कोई ढेर सारा खाना लेके आ गया. उन्हें हैरानी हुई कि ऐसा क्यूं हुआ. तभी वहां ३-४ लोग आये ओर उनसे कहा कि हम भूखे हैं, हमें भोजन चाह्यिये. संत  ने कहा कि मिल जाएगा. वह लोग हैरान हुए ओर कहा कि यहाँ तो कुछ नज़र नहीं आता है. तब संत ने कहा कि "सच है कि मेरे पास कुछ नहीं है, लेकिन मैं जिसके पास हूँ उनके पास सब कुछ है. "   माँ बच्चे  को जन्म देने से पहले ही उसमें दूध आ जाता है. प्रकृति का नियम है कि जहाँ प्यास होनी होती है वहां पहले से पानी व्याप्त होता है. यह दूसरी बात है कि आपको  दीखता नहीं है.   आप पूर्ण हो क्यूंकि आप पूर्ण से बने हो ओर पूर्ण मैं रहते हो ओर पूर्ण मैं जाना है. पूर्ण मैं से पूर्ण को निकालने से क्या पूर्ण अधूरा हो जाता है. आप अकेले से बोर क्यूं होते हैं, क्यूंकि आप ने अपने आप को नीरस कर दिया है. आपके पास जिस परमात्मा को होना था वह आपको कहीं ओर दीखता...